उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कमियों को देख भड़के लखनऊ मंडल के एडीआरएम - कैंट रेलवे स्टेशन

यूपी के वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है. यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रेलवे की तरफ से कई योजनाएं भी लाई गई हैं. लखनऊ मंडल के एडीआरएम इंफ्रा स्टेशन की स्वच्छता और यात्रियों की सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे.

कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते अधिकारी

By

Published : Aug 27, 2019, 5:43 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मुख्य रेलवे स्टेशन कैंट पर विकास की कई परियोजनाएं चल रही हैं. यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए रेलवे की तरफ से कई योजनाएं लाई गई हैं. रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म और ओवरब्रिज तक निरीक्षण किया गया. लखनऊ मंडल के एडीआरएम इंफ्रा कासिम मिराज स्टेशन की स्वच्छता और यात्रियों की सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे.

बातचीत करते एडीआरएम इंफ्रा.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: DM और SP ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण:

  • कैंट रेलवे स्टेशन पर विकास की कई परियोजनाएं चल रही हैं.
  • स्टेशन की स्वच्छता विकास कार्य और यात्री सुविधाओं का असली निरीक्षण करने लखनऊ मंडल के एडीआरएम इंफ्रा पहुंचे.
  • रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म और ओवरब्रिज तक उन्होंने निरीक्षण किया.
  • साथ ही कमियां मिलने पर स्थानीय अधिकारी को निर्देशित किया कि कमियों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये.
  • एडीआरएम कई जगहों पर कमियों को देखकर अधिकारियों पर नाराज होते नजर आये.
  • कूड़ेदान से लेकर साफ-सफाई और शौचालयों की हालत पर एडीआरएम का कड़ा रुख देखने को मिला.

वाराणसी काफी महत्वपूर्ण स्टेशन होने के नाते यहां पर नियमित रूप से निरीक्षण चलता रहता है. यहां पर अलग-अलग शिफ्ट में सफाई व्यवस्था दूसरे अनुरक्षण और यात्रियों की सुविधा के प्रति जागरुकता को लेकर भी काफी सुधार दिखाई दे रहा है. यहां पर कंस्ट्रक्शन और कंस्ट्रक्शन राइट्स के लिए रेलवे की तरफ से काफी प्रयास है.जिन कमियों को देखा गया है उनको जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.
-कासिम मिराज, एडीआरएम इंफ्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details