उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी मिशनरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया - वाराणसी खबर

स्कूलों में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं में आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत मिशनरी स्कूलों में भी जनवरी के दूसरे सप्ताह से आवेदन पत्र वितरित किया जाएगा.

etvbharat
जल्द शुरू होगी मिशनरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया

By

Published : Jan 1, 2021, 4:52 PM IST

वाराणसी:जिले के सभी कॉन्वेंट स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्कूलों में 10वीं व 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं में आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत मिशनरी स्कूलों में भी जनवरी के दूसरे सप्ताह से आवेदन पत्र वितरित किया जाएगा. यह आवेदन पत्र एलकेजी, नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होगा. बता दें कि कोविड को देखते हुए आवेदन पत्र ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे.


जनवरी के दूसरे सप्ताह से किया जा सकेगा आवेदन

लगभग कान्वेंट स्कूलों में दाखिले की सूचना प्रेषित कर दी थी, परंतु मिशनरी स्कूलों में दाखिले को लेकर कोई भी सूचना नहीं जारी की गई थी. जिसको लेकर सभी अभिभावक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि मिशनरी विद्यालयों के प्रधानाचार्य की बैठक के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह से तृतीय सप्ताह के बीच आवेदन पत्र वितरित करने का निर्णय लिया गया है.

3 दिनों तक वितरित किया जाएगा आवेदन पत्र

मिशनरी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सुसाइ राज ने बताया कि सेंट जोसेफ स्कूल को छोड़कर सभी मिशनरी स्कूलों ने आवेदन पत्र 3 दिन तक वितरित करने का निर्णय लिया गया है. इसकी सूचना समय-समय पर विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी कक्षा 6, 9 व 11 में दाखिले के लिए किसी भी प्रकार की सहमति नहीं बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details