वाराणसीःयूं तो शिव की नगरी काशी धर्म अध्यात्म और शिक्षा के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि काशी को पर्यटकों का हब भी कहा जाता है. यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरीके की कवायद और योजनाओं का संचालन भी किया जाता हैं. इसी क्रम में सरकार के द्वारा काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई प्रकार की लाइब्रेरी शुरू की जाएगी.
बोट लाइब्रेरी के जरिए भी लोग जानेंगे काशी का इतिहास
काशी में धर्म और संस्कृति को सहेजने के लिए बोट लाइब्रेरी चलेगी. इस बोट लाइब्रेरी की खास बात यह हैं कि अब पर्यटक गंगा की गोद में भी काशी के धर्म और संस्कृति को जान सकेंगे. इसको लेकर के बोट लाइब्रेरी बनाई जाएगी. इसमें काशी के इतिहास, धर्म और संस्कृति की पुस्तकें रहेंगी. पर्यटक गंगा में अठखेलियां करते हुए इन पुस्तकों को पढ़ सकेंगे. साथ ही काशी के इतिहास और उसके महत्व के बारे में जान सकेंगे.