उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: नकली जिंक फैक्ट्री को प्रशासन ने किया सीज - up news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मिली गोपनीय सूचना पर नकली जिंक बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन हरकत में आया और छापेमारी की कार्रवाई की है. इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर मिलावटी जिंक तैयार करने का कारखाना चलाया जा रहा था.

बारामद नकली जिंक

By

Published : Aug 27, 2019, 7:50 AM IST

वाराणसी: जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भदवा गांव निवासी कमलेश दीक्षित द्वारा अर्धनिर्मित मकान में नकली जिंक बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची तो फैक्ट्री में ताला बंद मिला.

नकली जिंक फैक्ट्री पर प्रशासन की कार्रवाई.

जानिए क्या है मामला

  • मामला जिले केचोलापुर थाना क्षेत्र के भदवा गांव का है.
  • जहां नकली जिंक बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी.
  • कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची तो फैक्ट्री में ताला बंद दिखा.
  • टीम ने जब ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो 25-25 किलो की पैकिंग में 80 बोरियां तैयार नकली जिंक, 6 बोरी नमक, 13 बोरी अज्ञात पाउडर बरामद किया गया.
  • सैकड़ों खाली बोरियां, खाली पैकेट समेत अन्य सामान बरामद हुआ.

पढ़े- वित्त मंत्री आज वाराणसी में, उद्योगों की सेहत का जायजा लेंगी

सूचना मिली थी कि भदवा गांव में नकली जिंक और माइक्रोन्यूटीएंट बन रहा है. इस पर जिलाधिकारी के आदेश पर हमारे नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. जहां पर कार्रवाई के दौरान 23 कंपनियों के नकली माल बरामद हुए हैं. सभी को जब्त कर लिया गया है. कार्रवाई के क्रम में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आने वाले समय में जिले में इस तरीके की जहां भी शिकायतें मिलेंगी, वहां पर इसी तरीके से कार्रवाई की जाएगी.
-सुभाष मौर्य, जिला कृषि अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details