वाराणसी:लॉकडाउन के बीच दिल्ली की तरफ से बड़ी संख्या में यूपी और बिहार के लोगों का अलग-अलग जिलों में पहुंचना सरकार के लिए बड़ा चैलेंज बन गया है. लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए योगी सरकार मुकम्मल इंतजाम कर रही है. वहीं काशी नगरी से होकर बड़ी संख्या में लोग इलाहाबाद और अन्य जिलों के लिए जा रहे हैं, जिस को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
दिल्ली से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने और स्वच्छता के साथ अपने हाथों को धोना, उनके बॉडी टेंपरेचर को मापने का काम एनडीआरएफ की टीम कर रही है. यह टीम शहर के उन प्वाइंट्स पर काम कर रही है, जहां से बसें शहर में एंट्री लेती हैं. वहीं बसों को पहले ही रोककर उसमें सवार यात्रियों को नीचे उतारकर प्रॉपर चेकिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी और 3 रिश्तेदारों की रिपोर्ट भी निकली पॉजिटिव
अस्पतालों में किए जा रहे हैं क्वॉरेंटाइन
दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सबसे पहले एनडीआरएफ की टीम प्वाइंट्स पर लोगों का चेकअप कर रही है. इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर टीम लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में भेज रहा है.
15 रैन बसेरे और 2 सिनेमा हॉल में प्रबंध
जिला प्रशासन ने शहर में बेघर और बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में जगह दी है. लॉकडाउन के दौरान दोनों वक्त के खाने के साथ इनको हर मुकम्मल इंतजाम दिया जा रहा है. इतना ही नहीं बाहर से आने वाले लेबर और अन्य लोगों को शहर के दो बंद हो चुके सिनेमा हॉल और शेल्टर होम में शरण दी जा रही है. इनके खाने पीने और स्वास्थ्य परीक्षण का इंतजाम भी इसी स्थान पर किया गया है.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने कोराना को लेकर टीम-11 के साथ की बैठक
विदेशों से लौटे लोगों की स्क्रीनिंग
जिले में अब तक विदेश से लौटकर आए दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जांच के बाद पीड़ितों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 10 मार्च के बाद विदेशों से लौट कर आए लोगों को हर हाल में जांच कराने के निर्देश दिए हैं. 10 मार्च को विदेश से लौटकर आए लोगों ने जांच कराई. इनमें से एक संदिग्ध के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. वहीं 270 अन्य ऐसे लोगों ने भी अपनी जांच करवाई है, जो इस वायरस से प्रभावित खुद को समझ रहे थे. इनमें से 11 लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया हैं.
राशन सब्जी के बाद मेडिसिन डोर टू स्टेप
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के प्रयासों से लोगों को घरों के बाहर निकलने से बचाने के लिए पहले से ही राशन और सब्जियों की होम डिलीवरी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ मिलकर की जा रही है. रविवार को 15 डिलीवरी ब्वॉय मेडिसिन डोर स्टेप की सेवा भी शुरू कर चुके हैं.
ओवरप्राइसिंग पर कार्रवाई में सुस्ती से नाराज
लॉकडाउन पीरियड में कीमतों में इजाफा कर ऊंचे दाम पर जरूरत की चीजें बेचने को शिकायतों पर जिलाधिकारी ने 25 वाणिज्य अधिकारियों की टीम बनाई है, लेकिन अब तक एक भी एफआईआर ओवरप्राइसिंग को लेकर दर्ज न होने पर जिलाधिकारी काफी नाराज हुए हैं. उन्होंने अब सोमवार से ओवरप्राइसिंग की शिकायत पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ एफआईआर करने के साथ ही संबंधित वाणिज्य अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.