उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जुमे की नमाज से पहले अलर्ट हुआ काशी प्रशासन, कई क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात

By

Published : Dec 27, 2019, 12:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज जुमे की नमाज से पहले कई क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. CAA को लेकर पिछले जुमे पर भगदड़ के दौरान एक बच्चे की मौत भी हो गई थी. वहीं आज सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं.

जुम्मे की नमाज से पहले अलर्ट हुआ प्रशासन
जुमे की नमाज से पहले अलर्ट हुआ प्रशासन

वाराणसी: पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन कर CAA का विरोध किया गया था. इसके बाद आज एक बार फिर से जुमे की नमाज से पहले पूरे प्रदेश भर में अलर्ट रखा गया है. कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं पहले से ही बंद कर दी गई हैं और कई जिलों में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भारी संख्या में पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती तमाम इलाकों में की गई है, जिससे जुमे की नमाज के दौरान या उसके बाद किसी तरह की कोई हिंसात्मक घटना को कोई अंजाम न दे सके.

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

  • पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसात्मक प्रदर्शन किया जा रहा था.
  • जिले के भेलूपुर इलाके के बजरडीहा इलाके में पुलिस पर पथराव के दौरान भगदड़ में एक बच्चे की मौत हो गई थी.
  • जुमे की नमाज के दौरान किसी तरह का कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
  • शहर के अधिकांश मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भारी फोर्स की तैनाती की गई है.
  • जुमे की नमाज के बाद से लेकर शाम तक इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया जा सकता है.

इसे भी पढे़ं:- वाराणसी: देश में शांति बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने आजाद पार्क में दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details