वाराणसी: जिले में मिनी सचिवालय के लिए आवंटित जमीन को रविवार को प्रशासन ने कब्जामुक्त कराया. तहसीलदार के नेतृत्व में तीन थानों की फोर्स और क्यूआरटी की टीम ने बेदखली की कार्रवाई की. इस दौरान विरोध करने पर एक वृद्ध महिला और उसकी बहू को हिरासत में लिया.
कालिकाबारा का मामला
जिले में सेवापुरी विधानसभा के कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिकाबारा पुरानी बाजार में देवी प्रसाद जायसवाल के बैनामे की जमीन है. इसे कब्जामुक्त कराने के लिए रविवार को राजातालाब की तहसीलदार नीलम उपाध्याय के नेतृत्व में राजस्व टीम, तीन थानों की पुलिस व क्यूआरटी टीम समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची. जेसीबी मशीन से उक्त जमीन को समतल कराया गया. गाय के लिए बनाई गई टिनशेड को जमीदोंज कर दिया गया. वहीं, रजिस्ट्री की जमीन पर लगाए गए हरे पेड़ को भी तहस नहस कर दिया. बेदखली की कार्रवाई का विरोध कर रही 85 वर्षीय वृद्ध महिला पार्वती देवी और उनकी बहू आशा देवी को महिला पुलिस ने हिरासत में ले लिया.