उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मां अन्नपूर्णा के दरबार पहुंचे एडीएम और एसपी, लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 12 नवम्बर से मां अन्नपूर्णा के दर्शन शुरू हो जाएंगे. इसको देखते हुए एसपी और एडीएम ने मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

एडीएम और एसपी ने किया निरीक्षण.
एडीएम और एसपी ने किया निरीक्षण.

By

Published : Nov 7, 2020, 9:51 AM IST

वाराणसी: 12 नवम्बर से चार दिनों के लिए मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन शुरू हो रहे हैं. इससे पहले पुलिस अधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी और एडीएम सिटी गुलाब चन्द्र माता अन्नपूर्णा दरबार पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने इस दौरान मन्दिर के महंत रामेश्वर पूरी के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी.

धनतेरस पर खजाने के लिए उमड़ती है भक्तों की भीड़

साल में एक बार धनतेरस के मौके पर मां अन्नपूर्णा के स्वर्ण विग्रह स्वरूप के दर्शन के साथ दरबार से खजाने को श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है. इसके लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है, जिसको सुचारू रूप देने के लिए अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता होती है.

तय किये गए दर्शन के रूट

भक्तों के दर्शन के लिए मन्दिर के गेट नम्बर एक के पास स्थित ढुंढीराज गणेश मंदिर से होते हुए मुख्यद्वार से अस्थायी सीढ़ियों से होते हुए प्रथम तल पर स्थित मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन की व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं के लिए लगेंगे वेंटिलेटर

दर्शन के दौरान भक्तों के लिए वेंटिलेटर लगाए जायेंगे. मन्दिर परिसर में मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. कोरोना महामारी के मद्देनजर सैनिटाइज होने के बाद ही मन्दिर में प्रवेश दिया जाएगा और दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details