उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM अभिषेक प्रकाश ने ADM प्रशासन को बनाया नोडल अधिकारी - yogi government

राजधानी लखनऊ में सड़कों, गलियों और फुटपाथ किनारे धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

जिलाधिकारी कार्यालय.
जिलाधिकारी कार्यालय.

By

Published : Mar 13, 2021, 3:29 AM IST

लखनऊ: राजधानी में सड़कों, गलियों और फुटपाथ किनारे धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. वहीं शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में परिसर की स्टेशनरी से लेकर गाड़ियों के रखरखाव की व्यवस्था देख रहे नाजिर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है. बता दें जिला प्रशासन ने अवैध तरीके से बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए उन्हें चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. गलियों, फुटपाथ और सड़क किनारे की लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति के संरक्षण को तत्काल हटाने के आदेश दिए गए हैं.

160 स्थलों को किया गया चिन्हित
प्रदेश के गृह विभाग से जारी निर्देश के मुताबिक 1 जनवरी 2011 और उसके बाद सड़कों के किनारे धार्मिक स्थल की तरह का कोई भी निर्माण कराया गया है तो उसे तत्काल प्रभाव से हटाना होगा. यह आदेश मिलने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह को नोडल अफसर नियुक्त कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सभी उपजिलाधिकारी और शहरी क्षेत्र में नगर निगम की नोडल अफसर को स्पष्ट निर्देश जारी कर ऐसे स्थलों को चिन्हित करने को कहा गया है. इस क्रम में शुक्रवार को करीब 160 ऐसे स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है. शनिवार को भी यह काम जारी रहेगा.

नाजिर के खिलाफ जांच शुरू
नाजिर सदर कप्तान सिंह चौहान पर अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संग मिलकर सरकारी वाहन के अनाधिकृत प्रयोग का आरोप है. शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जांच शुरू की है. वहीं इस मामले में नाजिर सदर कप्तान सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत निराधार है. कोरोना काल में वाहन का प्रयोग किया था. उस समय कई शासकीय व राहत कार्यों में इस वाहन का प्रयोग किया गया था. अनाधिकृत प्रयोग की बात गलत है. वहीं इस मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शिकायती पत्र मिला था, इस पर जांच की जा रही है.

4 तहसीलदारों का तबादला
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को चार तहसीलदारों का तबादला किया है. जिलाधिकारी ने सरोजनी नगर में तैनात तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को तहसीलदार सदर बनाया है. उनकी जगह पर सरोजनीनगर तहसील में उमेश सिंह की तैनाती की गई. इसके अलावा तहसीलदार न्यायिक सदर संदीप त्रिपाठी को तहसीलदार मोहनलालगंज बनाया गया है. उनकी जगह पर तहसीलदार न्यायिक बीकेटी ज्ञानेंद्र दिवेदी को तहसीलदार न्यायिक सदर बनाया गया है. वहीं प्रधानाचार्य लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय लखनऊ में तैनात प्रदीप यादव को तहसीलदार न्यायिक बीकेटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. स्थानांतरित तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details