वाराणसीः सोमवार को जिले में पहुंचे एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने काशी विश्वनाथ का दर्शन किया और हर स्तर की सुरक्षा से रूबरू हुए. सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान विनोद कुमार सिंह के साथ एडीजी जोन बृजभूषण, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक के साथ सभी आलाअधिकारी मौजूद रहे.
वाराणसीः एडीजी सुरक्षा ने श्री काशी विश्वनाथ की सुरक्षा का लिया जायजा - श्री काशी विश्वनाथ
यूपी के वाराणसी जिले में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने लिया. उन्होंने काशी विश्वनाथ का दर्शन किया और हर स्तर की सुरक्षा से रूबरू हुए. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए संकल्प भी लिया.
निरीक्षण के दौरान ठीक दिखी सुरक्षा व्यवस्था
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के तहत धार्मिक स्थलों की समीक्षा होती है. इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी निर्माण कार्य हो रहे हैं. उसके बावजूद भी निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था ठीक दिखी.
सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का लिया संकल्प
विनोद कुमार सिंह ने जहां एक ओर सुरक्षा स्तर को और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा मुख्यालय अधिकारियों संग विचार विमर्श किया. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए संकल्प भी लिया.