उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा का खाका खींचने बनारस पहुंचे एडीजी सिक्योरिटी, तैयार की गई सुरक्षा रिपोर्ट - श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा

अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मंदिर में विशेश पूजा की.

एडीजी सिक्योरिटी वाराणसी दौरा
एडीजी सिक्योरिटी वाराणसी दौरा

By

Published : Dec 10, 2022, 10:34 AM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. इसके लिए शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मंदिर में विशेष पूजन किया. अपर पुलिस महानिदेशक सिक्योरिटी ने मंदिर के चप्पे-चप्पे को खुद देखा और इसके बाद आला अधिकारियों के साथ मंदिर सिक्योरिटी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की.

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुधा अशोक जैन, मण्डलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह, जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिगंम, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, सीआईएसएफ के कमाण्डेन्ट, सीआरपीएफ एवं सुरक्षा से सम्बन्धित विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ में श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर एवं ज्ञानवापी परिसर का भ्रमण किया. परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की गई और सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए जाने के लिए चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें:विधायक निधि से जीएसटी काटने से यूपी के विधायक नाराज, माननीयों ने कही ये बात

कमिश्नरी सभागार में काशी विश्वनाथ धाम परिसर एवं ज्ञानवापी परिसर की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक की गई. इसमें मुख्य रूप से सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत की गई विस्तृत सुरक्षा रिपोर्ट की समीक्षा और चर्चा की गई. इसमें पूरी सुरक्षा योजना को जनोन्मुखी बनाने तथा श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को अधिकतम सुविधा प्रदान किए जाने, सुरक्षा उपकरणों का अधिकतम इस्तेमाल करने और इसके अतिरिक्त सुरक्षा एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details