उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी ने एसएसपी कार्यालय व साइबर थाने का किया निरीक्षण - डीजीपी विजय सिंह मीणा

यूपी के वाराणसी में गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक विजय सिंह मीणा ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय का वर्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीआईजी भी मौजद रहे.

एडीजी ने एसएसपी कार्यालय व साइबर थाने का किया निरीक्षण
एडीजी ने एसएसपी कार्यालय व साइबर थाने का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 5, 2021, 5:46 AM IST

वाराणसीः अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान डीआईजी एवं एसएसपी अमित पाठक भी मौजूद रहें। एडीजी एवं आईजी विजय सिंह मीणा ने निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, जन शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ सहित समस्त शाखाओं का निरीक्षण व भ्रमण किया.

कार्यालय के अभिलेखों का भी किया अवलोकन
एडीजी विजय सिंह मीणा ने कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन भी किया. इसके अलावा उन्होंने पुलिस कार्यालय की साफ-सफाई आदि को भी जांचा. वहीं संबंधित अफसरों को निर्देश भी दिये. वहीं उन्होंने साइबर क्राइम थाना का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग और रख रखाव के बारे में प्रभारी राहुल शुक्ला से जानकारी ली. एडीजी ने साइबर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को साइबर जालसाजी से बचने के उपाय बताए साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details