वाराणसी :प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. सर्किट हाउस में विश्राम के बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए निकले. उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर का हाल और विकास कार्यों की जानकारी ली. अपने दौरे में वह दो थानों का औचक निरीक्षण कर पुलिस की कार्यशैली को परखेंगे. शाम को बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह रात करीब 10:00 बजे वाराणसी से लखनऊ के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे.
एक दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी - अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. जनपद पहुंचने पर उनका सलामी के साथ स्वागत किया गया. उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए.
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी