वाराणसी : अपर प्रमुख सचिव तथा जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश चतुर्वेदी बुधवार को सर्किट हाउस में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यों में पूरी पारदर्शिता रखे ताकि शिकायत न हो. वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है बजट का दुरुपयोग नहीं होनी चाहिए. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से समन्वय और सहयोग लिया जाए.
बजट का दुरुपयोग न करें- अपर मुख्य सचिव
समीक्षा बैठक में अपर प्रमुख सचिव ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में नहरों की समस्त 61 टेलो पर पानी पहुंचाया जा चुका है. उसी गांव के ही कार्मिक से सत्यापन कराया जा रहा है. विद्युत विभाग निमेष मिल और झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों पर समय से कनेक्शन दिए जा रहे हैं. वहीं पीडब्लूडी ने नई सड़क, चौड़ीकरण के लिए 76 नए कार्य लिए हैं. इनमें से 62 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. इस में लगभग 30 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं. वहीं मार्च 2021 तक 74 कार्य पूर्ण हो जाएंगे.