वाराणसी:जिले में अपर मुख्य सचिव डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की.
अधिकारियों ने दी जानकारी
समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 23 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है. खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदल दिए जाते हैं. बैठक में बताया गया कि जिले में तहसील दिवस, समाधान दिवस के आयोजन भी हो रहे हैं, जिनमें जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जा रहा है. वहीं सिचाईं विभाग की समीक्षा में बताया गया कि नहरों की शत-प्रतिशत सिल्ट सफाई होकर पानी चालू हो गया है. जिले में 61 टेले हैं जिनमें लगभग 7-8 दिन में सभी टेलों तक पानी पहुंच जाएगा. जिले में 792 नलकूप हैं, जिसमें अस्थाई रूप से 15 खराब हैं उन्हें शीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा.
अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि नहरों की जिस गांव में टेल है और जिस गांव में नलकूप स्थापित है उनमें खंड विकास अधिकारी के माध्यम से उस गांव के ग्राम स्तरीय अधिकारी प्रत्येक पाक्षिक रूप से टेलों में पानी पहुंचाने के लिए कार्य करें. वहीं नलकूप के संचालित होने का सत्यापन पूरे रबी फसल में कराया जाता रहे.