उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आदर्श ग्राम सम्मेलन के जरिए पूर्वांचल के गांव बनेंगे स्मार्ट, ये है प्लान - adarsh ​gram sammelan in bhu

गांवों को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित करने के लिए बीएचयू(Banaras Hindu University) में आदर्श ग्राम सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में 20 देशों के 800 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे.

काशी में आयोजित होगा आदर्श ग्राम सम्मेलन
काशी में आयोजित होगा आदर्श ग्राम सम्मेलन

By

Published : Nov 9, 2022, 10:28 PM IST

वाराणसी:गांवों को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित करने के लिए आदर्श ग्राम सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाचन सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. यह सम्मेलन काशी हिंदू विश्वविद्यालय(Banaras Hindu University) के मैनेजमेंट फैकल्टी में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में 20 देशों के 800 से ज्यादा वैज्ञानिक सहभाग करेंगे.

बता दें कि पूर्वांचल के गांवों को विकसित करने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 11 नवंबर से आदर्श ग्राम सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. यह सम्मेलन मैनेजमेंट फैकल्टी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो 13 नवंबर तक चलेगा. इस सम्मेलन में आगामी 8 सालों में गांवों को विकसित करने के लिए प्रपोजल तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा. बीएचयू में कार्यरत प्रबंध संकाय के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर दुबे ने बताया कि व्हील ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा स्मार्ट विलेज कांसेप्ट को भारत में संचालित किया जा रहा है. दक्षिण भारत के 4 राज्यों के लगभग 200 गांवों में आदर्श गांव के कांसेप्ट को संचालित किया जा रहा है.

अब यह कांसेप्ट उत्तर भारत व पूर्वांचल में भी संचालित किया जाएगा. इसके लिए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अमेरिका, यूरोप समेत 20 देशों के 800 से ज्यादा शोधार्थी और वैज्ञानिक आएंगे. स्मार्ट विलेज के विषय पर उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विचारों का आदान प्रदान कर विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करके सरकार के समक्ष रखी जाएगी. रिपोर्ट में दर्शाया जाएगा कि किस तरीके से पूर्वांचल के गावों को स्मार्ट बनाया जा सकता है.

काशी में आयोजित होगा आदर्श ग्राम सम्मेलन
2016 में हुआ था पहला सम्मेलनपहला आदर्श ग्राम सम्मेलन 2016 में अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में किया गया था. इसी में गांव को आदर्श बनाने की एक परिकल्पना रखी गई थी. जिसके तहत गांवों में स्वास्थ्य, न्यूट्रीशन, शिक्षा, कौशल विकास, पर्यावरण, आजीविका, सैनिटेशन, केयर लगायत अन्य बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है. पहली बार यह कार्यक्रम अब बनारस में आयोजित होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details