उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंचीं अभिनेत्री वहीदा रहमान - varanasi news

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का आनंद लेने पहुंचीं अभिनेत्री वदीहा रहमान. अपने समय की चर्चित अभिनेत्री वदीहा रहमान ने मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों के अलावा तेलुगू, तमिल और बंगाली फिल्मों में भी अपने अभिनय का रंग बिखेरा है.

etv bharat
गंगा आरती देखने पहुंची प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान

By

Published : Feb 1, 2020, 10:49 PM IST

वाराणसी :काशी की गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है. देश ही नहीं विदेश के लोग भी प्रतिदिन मां गंगा की अद्भुत आरती को देखने के लिए आते हैं. शनिवार को विश्व प्रसिद्ध घाट पर हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान पहुंचीं. अपने जमाने की चर्चित अभिनेत्री बनारस की इस अनोखी आरती को अपने कैमरे में कैद करती हुई दिखीं.

प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंची अभिनेत्री वहीदा रहमान.
उन्होंने आरती के हर पहलू को अपने कैमरे में कैद किया. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा की जाने वाली मां गंगा की आरती में शिरकत की और गंगा सेवा निधि के पुजारियों द्वारा उन्हें प्रसाद दिया गया. मां गंगा की आरती की तस्वीरें लीं और प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई. हालांकि, इस मौके वह मीडिया से दूरी बनाते हुई दिखीं. उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details