वाराणसी: फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोमवार को वाराणसी पहुंची. अभिनेत्री जिले में रोहनिया स्थित प्राथमिक स्कूल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाराणसी विजिट की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है. जिसमें वह एक तरफ जहां भक्ति में अंदाज में दर्शन पूजन करती नजर आ रही है. तो वहीं होटल के गार्डन में कुछ शरारती वीडियो और रील्स बनाती भी दिख रही हैं.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह वाराणसी को लेकर भी काफी भक्ति भाव तरीके से नजर आती हैं. यही वजह है अभिनेत्री ने नवरात्रि के छठवें में दिन आत्मा विश्वेश्वर मंदिर परिसर में देवी कात्यायनी के दर्शन और पूजन किया. अभिनेत्री के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में वह पूजन के दौरान आत्मा विश्वेश्वर महादेव को जल भी अर्पित कर नमन करते दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री ने पूजन के दौरान सिर पर लाल रंग की चुन्नी ओढ़ रखी है.