वाराणसी:हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने वाली फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी मां के साथ शनिवार को वाराणसी पहुंचीं. शिल्पा शेट्टी 1993 में 12 नवंबर को ही रिलीज हुई सबसे सफल फिल्म बाजीगर के 29 वर्ष पूरे होने के मौके पर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आईं थीं. यहां पर उन्होंने दर्शन पूजन करने के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता को निहारा और नौका विहार भी किया. साथ ही उन्होंने बनारस की चाय का लुत्फ भी उठाया.
बाजीगर फिल्म की 29वीं एनिवर्सिरी रविवार को है. सुबह से ही सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और हिंदी फिल्म जगत के तमाम सितारों के फैंस अपने अपने तरीके से बाजीगर फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं. शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी मां सुनंदा शेट्टी के साथ वाराणसी पहुंचीं. शिल्पा शेट्टी ने वाराणसी पहुंचते ही सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई.
उन्होंने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया. मंदिर के अर्चक अंकित भारती और सतीश शास्त्री ने शिल्पा शेट्टी को पूजन कराया. इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मां अन्नपूर्णा और नंदी के भी दर्शन कीं. मंदिर प्रशासन की ओर से शिल्पा शेट्टी को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया है. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने विश्वनाथ धाम परिसर में ही चाय का लुत्फ भी उठाया.