वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में संध्याकालीन होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती हर किसी को अपनी और आकर्षित करती है. चाहे वह राजनेता हो, अभिनेता हो या अभिनेत्री, हर कोई इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए जरूर आता है. रविवार को अभिनेत्री भी गंगा आरती में शामिल हुईं और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने मां गंगा का पूजन किया.
वाराणसी: दूसरी बार गंगा आरती देखने पहुंचीं सारा अली खान, मां अमृता सिंह के साथ किया पूजन - दशाश्वमेघ घाट
सारा अली खान एक महीने के अंदर दूसरी बार वाराणसी में गंगा आरती देखने पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद रहीं.
सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म अतरंगी की शूटिंग के लिए बनारस में रुकी हुई हैं. वहीं जब भी शूटिंग से उनको समय मिल रहा है वह काशी के घाट और आरती को देखने आ जाती हैं. अपने बीच में सारा अली खान और अपने जमाने की अभिनेत्री अमृता सिंह को देखकर हर कोई कैमरे में कैद करता नजर आता है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना का खौफ: अब बिना हाथ धोये श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं हो सकेगी एंट्री
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया प्रतिदिन होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में आज बॉलीवुड की अदाकारा अमृता सिंह और उनकी बेटी सारा अली खान गंगा आरती देखने पहुंची. साथ ही उन्होंने मां गंगा का पूजन भी किया. उसके बाद गंगा सेवा निधि के सदस्यों ने रुद्राक्ष माला और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया.