उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Devoleena in Varanasi: शादी के बाद काशी पहुंची अभिनेत्री देवोलीना, भाविनी पुरोहित के साथ घूमीं गलियां और घाट - वाराणसी में देवोलीना भट्टाचार्य

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य अपनी सह कलाकार भाविनी पुरोहित के साथ वाराणसी की सैर कर रही हैं. दोनों अभिनेत्रियों ने साथ निभाना साथिया सीरियल में साथ काम किया था.

वाराणसी में अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य
वाराणसी में अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य

By

Published : Feb 24, 2023, 7:25 PM IST

वाराणसी में अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य

वाराणसी:देवाधीदेव महादेव की नगरी काशी फिल्मी सितारों को बहुत ही भाती है. यही वजह है कि जब भी कोई सितारा बनारस आता हैं तो बिल्कुल बनारसी रंग में रंग जाता है. इसी कड़ी में बनारस "टीवी की गोपी बहू" देवोलीना भट्टाचार्य अभिनेत्री भाविनी पुरोहित के साथ काशी पहुंची हैं. दोनों अभिनेत्रियों ने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और पूजन किया. जिसके फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसके साथ दोनों काशी की गलियों में घूमते देखा जा रहा है.

बनारस में अभिनेत्री भाविनी पुरोहित के साथ देवोलीना भट्टाचार्य

इस दौरान भाविनी पुरोहित और देवोलीना भट्टाचार्य बिल्कुल बनारसी अंदाज में नजर आर रही है. दोनों अभिनेत्री कभी घाट पर घूमती हुई नजर आ रही हैं. नाव में बैठकर अर्धचंद्राकार काशी की अलौकिक छटा को निहार रही हैं. बनारसी दौरे पर देवोलिना अपने साथियों के साथ टेंट सिटी में ठहरी हुई हैं.

बनारस में अभिनेत्री भाविनी पुरोहित के साथ देवोलीना भट्टाचार्य

बनारस की गलियों में घूमते हुए भाविनी और देवोलिना ने बनारसी लस्सी और बनारसी पान का का स्वाद लिया. इसी के साथ दोनों अभिनेत्री ने बनारसियों की तरह टोटो की सवारी आनंद लिया. दोनों अभिनेत्रियों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ, बाबा काल भैरव, मां कुष्मांडा देवी, संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया. यह सभी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाविनी पुरोहित और अन्य के साथ अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य
बनारस के घाटों की सैर करती अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य
अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य ने कहा कि मुझे काशी में बहुत अच्छा लग रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे बाबा ने खुद हमें बुलाया है. इसीलिए हम इतने अच्छे से बाबा के दर्शन कर पाए. उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं था. काल भैरव के भी दर्शन होते हैं. इतने अच्छे से हमने यहां पर पूजन दर्शन किया. पंडित शिवम पांडेय का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मदद से काशी के काल भैरव मंदिर, संकटमोचन मंदिर और दुर्गा मंदिर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बनारस में अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य

टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था. वहीं, इसी टीवी सीरियल में भाविनी पुरोहित गोपी बहू की छोटी बहन राधा के किरदार में नजर आई थी.

अपने मित्र के साथ गंगा किनारे बैठी अभिनेत्री


यह भी पढ़ें:Actress Vidisha Srivastava:'अनीता भाभी' को आया बचपन याद, श्री काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details