उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुनील शेट्टी के साथ अभिनेता जायेद खान ने भी किया काशी विश्वनाथ का पूजन-अर्चन - सुनील शेट्टी की न्यूज

वाराणसी में शुक्रवार को फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ ही अभिनेता जायेद खान भी काशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन करने पहुंचे.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 6:31 AM IST

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ जायेद खान ने किया पूजन अर्चन.

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य निर्माण के बाद कई सेलेब्रिटीज और वीआईपी लगातार यहां पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी वाराणसी में थे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने विधिवत पूजन भी किया. इस दौरान उनके साथ एक ऐसा चेहरा भी था जिसे बाद में लोगों ने पहचाना. सुनील शेट्टी के साथ मैं हूं ना फिल्म के जरिए फेमस हुए जायेद खान भी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने विधिवत गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन पूजन किया और विश्वनाथ धाम में संकल्प लेकर पूजा भी संपन्न की.

कलाकारों ने फोटो भी खिंचवाए.

दरअसल, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता जायेद खान शुक्रवार को सुनील शेट्टी के साथ जौनपुर के गणेश उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जौनपुर में चल रहे गणेश उत्सव में कई बड़े स्टार अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने आ रहे हैं. इस क्रम में सुनील शेट्टी और जायेद खान भी पहुंचे थे. दोनों ने वाराणसी पहुंचकर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. सुनील शेट्टी ने तो मीडिया से बातचीत भी की और बार-बार विश्वनाथ मंदिर आने की बात कही.

पूजन अर्चन को लेकर किया गया यह ट्वीट.
इन सब के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जायेद खान की तस्वीर विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में होने की मैसेज के साथ वायरल करना शुरू कर दिया. जिसमे लिखा कि फरहा खान की फिल्म 'मैं हू न' से फेमस हुए अभिनेता जायेद खान शुक्रवार को काशी विश्नाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया. फिलहाल जायेद ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद कि तस्वीरों को साझा किया है, जिसमे वह गले मे फूल और रुद्राक्ष की माला संग ॐ नमः शिवाय लिखा दुपट्टा पहने दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details