वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य निर्माण के बाद कई सेलेब्रिटीज और वीआईपी लगातार यहां पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी वाराणसी में थे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने विधिवत पूजन भी किया. इस दौरान उनके साथ एक ऐसा चेहरा भी था जिसे बाद में लोगों ने पहचाना. सुनील शेट्टी के साथ मैं हूं ना फिल्म के जरिए फेमस हुए जायेद खान भी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने विधिवत गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन पूजन किया और विश्वनाथ धाम में संकल्प लेकर पूजा भी संपन्न की.
दरअसल, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता जायेद खान शुक्रवार को सुनील शेट्टी के साथ जौनपुर के गणेश उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जौनपुर में चल रहे गणेश उत्सव में कई बड़े स्टार अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने आ रहे हैं. इस क्रम में सुनील शेट्टी और जायेद खान भी पहुंचे थे. दोनों ने वाराणसी पहुंचकर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. सुनील शेट्टी ने तो मीडिया से बातचीत भी की और बार-बार विश्वनाथ मंदिर आने की बात कही.