उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी की गलियों में कचौड़ी-जलेबी खाते दिखे हास्य कलाकार संजय मिश्रा - कचौड़ी खाते दिखे संजय मिश्रा

हिन्दी फिल्मी दुनिया के जाने-माने हास्य कलाकार रविवार सुबह काशी नगरी में कचौड़ी और जलेबी खाते दिखे. दरअसल, संजय मिश्रा अक्सर ही वाराणसी आकर यहां की हवाओं का आनंद उठाते हैं. संजय मिश्रा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बनारस की गलियों में दिखे संजय मिश्रा
बनारस की गलियों में दिखे संजय मिश्रा

By

Published : Jul 5, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 3:23 PM IST

वाराणसी:बॉलीवुड के हास्य कलाकार संजय मिश्रा रविवार सुबह वाराणसी के गलियों में कचौड़ी-जलेबी खाते दिखे. संजय मिश्रा की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस बीच संजय मिश्रा ने अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी भी ली.

काशी नगरी पहुंचे हास्य कलाकार
बनारस को खानपान के शहर के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में बनारस की पहचान बन चुकी कचौड़ी-जलेबी का हर कोई स्वाद चखना भूलता नहीं है. संजय मिश्रा भी खुद को रोक नहीं पाए. रविवार सुबह संजय मिश्रा ने चौक थाना अंतर्गत प्रसिद्ध कचौड़ी की दुकान पर बनारसियों के बीच जाकर कचौड़ी-जलेबी का आनंद उठाया.

बता दें कि कलाकार संजय मिश्रा का बनारस से गहरा नाता है. यही कारण है कि वह फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद बनारसी अंदाज में जीना नहीं भूलते. साथ ही जब भी बनारस आते हैं तो बनारस की गलियों और घाटों पर घूम कर पुराने जीवंत शहर का आनंद लेते हैं. बनारस के आब-ओ-हवा से खुद को तरोताजा करते हैं. यही कारण है कि अक्सर सुनहरे पर्दे पर बनारस का अंदाज देखने को मिलता है.

सुनहरे पर्दे पर दिखने वाले कलाकार संजय मिश्रा को अपने बीच पाकर काशी नगरी के लोग काफी खुश दिखे. वहीं मौके का फायदा उठाते हुए हास्य कलाकार के साथ लोग जमकर सेल्फी लेते नजर आए.

Last Updated : Jul 5, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details