वाराणसी:बॉलीवुड के हास्य कलाकार संजय मिश्रा रविवार सुबह वाराणसी के गलियों में कचौड़ी-जलेबी खाते दिखे. संजय मिश्रा की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस बीच संजय मिश्रा ने अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी भी ली.
काशी नगरी पहुंचे हास्य कलाकार
बनारस को खानपान के शहर के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में बनारस की पहचान बन चुकी कचौड़ी-जलेबी का हर कोई स्वाद चखना भूलता नहीं है. संजय मिश्रा भी खुद को रोक नहीं पाए. रविवार सुबह संजय मिश्रा ने चौक थाना अंतर्गत प्रसिद्ध कचौड़ी की दुकान पर बनारसियों के बीच जाकर कचौड़ी-जलेबी का आनंद उठाया.