वाराणसी: OTT और वेब के दौर में फिल्मों में करियर बनाना आज जितना आसान है, उतना ही कठिन भी है. वह चाहे किसी स्थापित कलाकार का परिवार हो या फिर करियर बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहा बाहरी कलाकार. सभी को खुद को स्थापित करने के लिए लड़ाई लड़नी ही पड़ती है. ऐसे ही एक अभिनेता हैं आर्य बब्बर. आर्य राज बब्बर के बेटे (Actor Raj Babbar's son Arya Babbar in Bhojpuri Cinema) हैं. इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. इनकी फिल्में कई भाषाओं में आ चुकी हैं. मगर इनको उन फिल्मों से उम्मीदें थीं उतना परिणाम नहीं मिल सका. वे अब भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
एक्टर राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर अब भोजपुरी सिनेमा में किस्मत आजमा रहे
भोजपुरी सिनेमा इन दिनों अच्छी फिल्में लेकर आ रहा है. कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. इसमें संघर्ष-2, हर-हर गंगे जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. इसी बीच एक और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसका नाम है 'राजाराम'. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हो रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. आर्य बब्बर की यह पहली फिल्म (Arya Babbar in Bhojpuri film Rajaram) होगी और हिंदी, पंजाबी, बांग्ला के साथ भोजपुरी की पहली फिल्म यह भी होगी. अब लोगों को उनकी नई फिल्म 'राजाराम' का इंतजार है.
भोजपुरी फिल्म राजाराम में आर्य बब्बर को काम करने का मौका मिला 'राजाराम' में मिला किरदार काफी चैलेंजिंग: इसे लेकर आर्य बब्बर कहते हैं, 'मुझे क्षेत्रीय सिनेमा में काम करने से कोई परेशानी नहीं होती है. मुझे जहां भी काम के अच्छे मौके मिले हैं मैंने वहां पर काम किया है. मैंने पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. इसके बाद मैं भोजपुरी सिनेमा में भी काम करने जा रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'फिल्म 'राजाराम' के लिए निर्देशक पराग पाटिल ने मुझे ऑफर दिया था. इस फिल्म में मुझे विलेन का रोल मिला है. ये किरदार मुझे काफी चैलेंजिंग लगा. मैंने इसे एक्सेप्ट कर लिया. इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्में बड़े और भव्य स्तर पर बनाई जा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे अच्छा लग रहा है.'
भोजपुरी सिनेमा इन दिनों अच्छी फिल्में लेकर आ रहा है साल 2002 में की फिल्मी करियर की शुरुआत: आर्य बब्बर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म से की थी. साल 2002 में राज कंवर के निर्देशन में बनी फिल्म 'अब के बरस' में उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर काम किया था. उनके अपोजिट में अभिनेत्री अमृता राव लीड रोल में थीं. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. इसमें 'मुद्दा- द इश्यू', 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर आर्य दर्शकों को कुछ खास आकर्षित नहीं कर पाए. उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म 'गुरू' से सपोर्टिंग और साइड रोल का किरदार निभाना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौर में भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा.
पंजाबी फिल्मों से नहीं मिल सकी कामयाबी:राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने चरित्र किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में थोड़ी बहुत पहचान मिल सकी थी. हालांकि अभी भी उनके किरदारों ने वो दम नहीं दिखाया है, जिससे दर्शकों में कोई पकड़ बन सके. इसके साथ ही आर्य पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 'विरसा', 'यार अनमुल्ले' जैसी कई पंजाबी फिल्मों में उन्होंने बतौर लीड रोल काम किया है. हालांकि इन फिल्मों के साथ भी उन्हें कुछ सफलता नहीं मिली. इन फिल्मों ने वो कमाल नहीं किया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. आर्य बब्बर क्षेत्रीय सिनेमा में काम कर खुद को स्थापित करने में लगे हैं. इसी कड़ी में वह भोजपुरी सिनेमा में काम शुरू कर रहे हैं.
अयोध्या में दिखी थी इस फिल्म के किरदार की झलक:फिल्म 'राजाराम' में खेसारी लाल यादव 'राजाराम' का किरदार निभाते नजर आएंगे. भोजपुरी फिल्म राजाराम की एक झलक दशहरा के अवसर पर अयोध्या में देखने को मिली. खेसारी लाल यादव धनुष बाण लिए नजर आये. उनके साथ मंच पर उनके को-स्टार भी थे. भोजपुरी फिल्म में डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा लक्ष्मण की भूमिका नजर दिखाई दे रहे थे. माता सीता के रोल में सोनिका गौड़ा दिखाई देंगी. भोजपुरी फिल्म राजाराम को डायरेक्ट पराग पाटिल कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. फिल्म की शूटिंग इस समय उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हो रही है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे होगी, देखें पूरा शेड्यूल