वाराणसी: वाराणसी में नाना पाटेकर ने ऐसा काम कर दिया है, जिससे उनकी फजीहत शुरू हो गई है. बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने एक युवक को कसकर थप्पड़ लगा दिया (Actor Nana Patekar slaps fan in Varanasi). इतना ही नहीं उनके साथ खड़े क्रू मेंबर ने उस युवक की गर्दन पकड़ी और वहां से धक्का देकर बाहर फेंक दिया. यह पूरा वाकया किसी को पता नहीं चलता, लेकिन किसी ने इस पूरे वाकये को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह नाना पाटेकर को खरी-खोटी सुना रहा है. उनका इस तरह का फैन्स के साथ व्यवहार किसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. इसी मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शिकायत भेजकर नाना पाटेकर पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि वीडियो देखने के बाद ही लग रहा है कि यह एक आपराधिक कृत्य है.
गदर-2 फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी कामयाबी को भुनाने में लगे हैं. इसी क्रम में वह अपनी एक और फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म का नाम 'जर्नी' है. फिल्म में नाना पाटेकर के साथ अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत वाराणसी से हो रही है. इसमे अस्सी घाट पर सबसे पहले शूट शुरू किया गया. फिल्म का एक भक्ति गाना यहां पर शूट हो रहा है. इस दौरान कुछ सीन्स की शूटिंग दशाश्वमेध चौक पर हो रही थी. इस दौरान अभिनेता नाना पाटेकर के साथ फिल्म का पूरा स्टाफ वहां पर मौजूद था. नाना पाटेकर को देखकर वहां पर उनके फैन्स भी पहुंच रहे थे और उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे.
नाना पाटेकर ने फैन के सिर में मारा थप्पड़:जानकारी के अनुसार, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग दशाश्वमेध चौक पर हो रही थी. इस दौरान नाना पाटेकर को मार्केट में घूमते हुए दिखाना था. इसके लिए नाना पाटेकर अपने गेटअप में वहां पर मौजूद थे. दशाश्वमेध चौक पर नाना पाटेकर को देख उनके फैंस इकट्ठा हो गए थे. इसी दौरान फैन्स उनके साथ अपने फोन में सेल्फी ले रहे थे. एक युवक भी उनके सामने सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया था. इस दौरान नाना पाटेकर ने उसके सिर पर खींचकर एक थप्पड़ लगा दिया. इसके तुरंत बाद ही उनके साथ खड़ा स्टाफ का एक आदमी आगे बढ़ा और उसकी गर्दन पकड़कर तेजी से धक्का देकर बाहर कर दिया. इस दौरान किसी ने अपने फोन का कैमरा ऑन कर रखा था और इस घटना का वीडियो बना लिया.