वाराणसी:काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर अचानक लाइट कैमरा एक्शन की आवाज गूंजने लगी. जी हां खचाखच भीड़ के बीच में सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को बनारस की गंगा में डुबकी लगाते और नाव पर सवार होकर घूमते देख लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. हर कोई अपने बीच मिथुन चक्रवर्ती को देखकर हैरान हो गया. इसके बाद उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का घाट पर हुजूम उमड़ पड़ा
बनारसी अंदाज में नजर आए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती यह भी पढ़ें- वाराणसी थीसिस प्रतियोगिता: मुख्य सचिव बोले- शहरी जल निकायों को पुनर्जीवित करने की जरूरत
दरअसल, फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती बंगाली भाषा की फिल्म प्रजापति की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे थे. वहीं, डायरेक्टर अभिजीत के निर्देशन में फैमिली ड्रामा पर बन रही फिल्म प्रजापति में देव के साथ सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती, ममता शंकर, श्वेता भट्टाचार्य नजर आएंगे. बता दें कि, फिल्म की शूटिंग 5 जुलाई से बंगाल में शुरू हो गई है. सेकंड फेस में अब वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप