वाराणसी:मशहूर फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन मंगलवार को धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन-पूजन किया और उसके बाद काशी की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए. देर रात उन्होंने नाव पर सवार होकर काशी के अद्भुत अर्धचंद्राकार दृश्य के नजारे लिए. कार्तिक आर्यन ने कहा कि उन्होंने फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के लिए मन्नत मांगी थी, जिसके पूरा होने पर वह यहां दर्शन करने आए हैं.
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में पर्सनल और फिल्म के लिए मन्नत की थी, जिसके लिए मैं यहां पर आया हूं. कार्तिक ने कहा कि यहां आकर आप लोगों से मिलकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. यहां के घाट और गंगा बहुत ही सुंदर है.