वाराणसी :फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग पिछले कई दिनों से काशी में विभिन्न लोकेशनों पर चल रही है. ऐसे में भेलूपुर थाना अंतर्गत शिवाला घाट पर शूटिंग के दौरान अभिनेता जॉन इब्राहिम के हाथ में चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें शूटिंग से सीधे अस्पताल आना पड़ा.
शूटिंग सेट से सीधे अस्पताल पहुंचे जॉन अब्राहम, जानें वजह - जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म सत्यमेव जयते 2
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम वाराणसी में शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां उनके हाथ का एक्सरे किया गया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल से अपने कार में सवार होते जॉन अब्राहम देखे जा सकते हैं. अस्पताल में उनके हाथ का एक्सरे किया गया. डॉक्टरों ने सब कुछ नॉर्मल बताया. लगभग 10 मिनट के बाद वह अस्पताल से बाहर निकले. वहीं अपने बीच में जॉन अब्राहम को देखकर हर कोई उन्हें कैमरे में कैद करता नजर आया.
बॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड, शुरू से ही बनारस फिल्मी सितारों के लिए शूटिंग का सबसे अच्छा स्थान रहा है. यही वजह रही है कि बड़े से बड़े कलाकार यहां पर आकर शूटिंग करते हैं.