वाराणसी:भारतीय फिल्मों में अक्सर कहानी दो धुरी पर रहती है, जिसमें एक तरफ हीरो तो दूसरी तरफ विलेन रहते हैं. फिल्मों को हिट करने के लिए हीरो के साथ विलेन की भी जिम्मेदारी होती है. जितना बड़ा विलेन का रोल निभाने वाला आर्टिस्ट हो उतनी हिट फिल्में होती है. अगर बॉलीवुड की बात करें तो अमरीश पुरी, डैनी, प्राण सहित अन्य कलाकारों ने अपने दम पर फिल्में हिट कराई है. आज हम बात करेंगे भोजपुरी की 100 से ज्यादा फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले अवधेश मिश्रा की, जिन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सुर्खियों में है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अवधेश मिश्रा सांप के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. जहां सांप उनके होठों को चूम रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
भोजपुरी फिल्मों विलेन की भूमिका निभाने वाले अवधेश मिश्रा किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अगर उनके भोजपुरी करियर की बात की जाएं तो सफलता उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिली है. इसके लिए उन्हें सालों संघर्ष करना पड़ा है. गौरतलब है कि अवधेश मिश्रा जब पहली बार मुंबई काम करने आए थे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अवधेश मिश्रा ने साल 2005 में थियेटर से अपनी अभिनय की शुरूआत की. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म दुल्हन ऐसी चाही से बतौर विलेन के रोल से अपनी शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. गौरतलब है कि साल 2009 में उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से सर्वश्रेष्ठ खलनायक नवाजा गया.