उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय कार्यालय का घेराव, कुलपति को संबोधित सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया. आरोप है कि कई मामलों में शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

By

Published : Jul 4, 2023, 5:01 PM IST

वाराणसी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया. इसके साथ ही कुलपति को संबोधित एक 6 सूत्रीय मांग पत्र डीएसडब्लू को सौंपा. विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय में प्रवेश काउंसिलिंग, प्रशासनिक अराजकता एवं विद्यार्थियों की सुविधा से जुड़े विभिन्न की मांग को लेकर लंबे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत कर रही है. इनका आरोप है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

अवैध फीस वसूली का लगाया आरोप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में CUET प्रवेश काउंसिलिंग के नाम पर अभ्यर्थियों से अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी परीक्षा का परिणाम नहीं आया है. प्रत्येक विद्यार्थी से बढ़ा हुआ पंजीकरण शुल्क लिया जा रहा है. पेड सीट की काउंसिलिंग के नाम पर 700 रुपये लिए जा रहे हैं, जो पिछले वर्ष तक निशुल्क थी. विद्यार्थी परिषद इसे तत्काल वापस लेने की मांग करती है.

ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय कार्यालय का घेराव

विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अराजकता चरम पर
उन्होंने कहा कि CUET में से स्नातक पूर्ण किए विद्यार्थियों के लिए संस्थान प्राथमिकता की पुरानी व्यवस्था बहाल की जानी चाहिए. इसी के साथ हाल के दिनों में देखा गया है कि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अराजकता चरम पर पहुंच गई है. विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, वार्डन आदि अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विद्यार्थियों के हित के विपरीत कार्य का रहे हैं. ऐसे सभी मामलों की जांच होनी चाहिए. विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के फ्रेशर फेयरवेल हेतु प्रति वर्ष सभागार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.

हॉल आवंटन के नियम सरल किए जाएं
अभय प्रताप सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की Unfair Means Committee समेत अन्य समितियों में विद्यार्थियों को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया जा रहा. इस कारण विद्यार्थियों पर एकतरफा कार्यवाही हो रही है. हम मांग करते है इन सभी प्रकार की समितियों में विद्यार्थी को अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया जाए. हॉल आवंटन के नियम विद्यार्थियों के हित में सरल किए जाएं. हमने विश्वविद्यालय प्रशासन को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. हम मांग करते है इन सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार एवं कार्यवाही हो.

मैत्री जलपान गृह के सुदृढ़ीकरण की मांग
वहीं, इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा कि आज हमने केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया है. हम सभी को जानकारी है कि परिसर में स्थित मैत्री जलपान गृह विद्यार्थियों के एक बड़े समूह को अपनी सेवाएं देता है. वर्तमान समय में इसके संचालन में तमाम प्रकार की समस्याएं आ रही हैं. कर्मचारियों की कमी इसका प्रमुख कारण है. विद्यार्थी परिषद पिछले लंबे समय से प्रशासन से मैत्री जलपान गृह के सुदृढ़ीकरण की मांग कर रही है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मैत्री जलपान गृह में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती हो एवं वहां विद्यार्थियों की सुविधा बढ़ाई जाए.

छात्रों की आत्महत्या गंभीर विषय है
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हमने देखा है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के आत्महत्या करने एवं अवसादग्रसित होने की घटनाएं बढ़ रही हैं. यह बहुत ही चिंताजनक है एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए कागजों से बाहर निकलकर धरातल पर प्रभावी कार्य योजना बनानी चाहिए. इन सभी मांगो के संदर्भ में हमने कुलपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. जल्द मांगो की पूर्ति न होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. प्रदर्शन के दौरान मेघा मुखर्जी, सर्वेश सिंह, आशुतोष शर्मा, भास्क्रदित्य, अश्वनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पढ़ेंः BHU के विश्वनाथ मंदिर में फिल्मी गाने पर छात्रों ने किया डांस, विरोध में बवाल की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details