वाराणसी:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपनी व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास कर रहा है. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के बाद अब कई बदलावों के साथ बसों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. बहीं रोडवेज बसों के चालक और उनके परिचालक मनमानी कर विभाग की मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. अब बस ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के लिए वर्दी नहीं पहनने पर परिवहन निगम उनपर कार्रवाई करने की तैयारी में है. इस संदर्भ में आदेश की कॉपी भी वाराणसी परिक्षेत्र के अधिकारियों को मिल चुकी है और अब कार्रवाई की तैयारियां भी रही है.
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश ओझा ने बताया कि इस आदेश में साफ तौर पर यह कहा गया है कि रोडवेज बस के ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को वर्दी पहनना अनिवार्य है. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो पहली बार में 100 रुपये का आर्थिक दंड, दूसरी बार में 200 रुपये का आर्थिक दंड और तीसरी बार में 300 रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा. इसके बाद भी यदि नियमों का उल्लंघन होता है तब विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी साफ तौर पर दिए गए हैं.