वाराणसी: NEET परीक्षा धांधली के 9 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. इनमें जेल मे बंद सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश उर्फ प्रेम कुमार (PK) समेत डॉ. ओसामा, अफरोज, विकास कुमार महतो, कन्हैया लाल सिंह, क्रान्ति कौशल, ओम प्रकाश साह, राजू कुमार और मुन्तजिर शामिल हैं. इनके खिलाफ सारनाथ थाना में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
बता दें कि 12 सितंबर 2021 को नीट परीक्षा वाले दिन सॉल्वर जूली और गैंग के अन्य मेंबर पकड़े गए थे. इसके बाद पुलिस ने इस सॉल्वर गैग पर शिकंजा कसना शुरु किया. कमिश्नरेट पुलिस ने सारनाथ स्थित परीक्षा केंद्र पर नीट सॉल्वर गैंग की सदस्य जूली कुमारी और परीक्षा केंद्र के बाहर उसकी मां बबिता कुमारी को गिरफ्तार करते हुए गैंग का खुलासा किया था.