उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता बरतने पर कार्रवाई, सभी कर्मियों का वेतन अवरुद्ध - अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुगली ने आराजी लाइन विकास खंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता बरतने के मामले में उन्होंने सभी अध्यापकों और शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया है.

अध्यापकों का रोका वेतन
अध्यापकों का रोका वेतन

By

Published : Dec 17, 2020, 4:39 AM IST

वाराणसी: आराजी लाइन विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय कचनार में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुगली ने औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यापक के द्वारा 'मेरा घर मेरा स्कूल' कार्यक्रम का संचालन नहीं होता पाया गया. इसके बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी के वेतन को अवरुद्ध कर दिया गया.

आराजी लाइन प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के द्वारा ऑफलाइन/ऑनलाइन 'मेरा घर मेरा स्कूल' कार्यक्रम का संचालन नहीं किया जा रहा था. इस पर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुगली ने सभी अध्यापकों के साथ शिक्षामित्रों के वेतन को अवरुद्ध कर दिया. वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई सिर्फ निरीक्षण तिथि के लिए ही मान्य होगी.

विद्यालय में दिखी अनियमितता

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के रखरखाव में अनियमितता मिलने के अलावा मोहल्ला क्लासेस का संचालन न करके सभी अध्यापक विद्यालय में ही पढ़ाते मिले. प्राथमिक विद्यालय कचनार में निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक व शिक्षामित्र 'मेरा घर मेरा स्कूल' का संचालन फिल्ड में न करते हुए पाए गए.

प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता बरतने को लेकर समस्त अध्यापकों और शिक्षामित्रों का 15 दिसंबर 2020 का वेतन काटते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित कर्मियों को स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details