उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सड़क से हटवाया अतिक्रमण, वसूला जुर्माना - वाराणसी समाचार

वाराणसी में मंगलवार को सिगरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने कुल 41900 रुपये जुर्माना वसूला. वाराणसी नगर निगम अवैध निर्माण और गंदगी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है.

सड़क से हटवाया गया अतिक्रमण.
सड़क से हटवाया गया अतिक्रमण.

By

Published : Sep 30, 2020, 5:05 AM IST

वाराणसी: जिले में नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी के आदेश पर शहर में अतिक्रमण और गंदगी के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम द्वारा मंगलवार को शहर के सिगरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम द्वारा सिगरा से चंदूआ सट्टी तक रोड कब्जा करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया.

नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया अभियान.

चंदूआ सट्टी में इलाकाई दबंगों द्वारा दिव्यांग संजय कुमार यादव की गुमटी नहीं लगने देने पर नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल की टीम ने गुमटी चंदूआ सट्टी वेंडिंग जोन में रखवाने के साथ मनमानी करने वालों को हिदायत दी. वहीं टीम द्वारा रामनगर स्थित मनोज प्लास्टिक नामक कंपनी का एक मैजिक माल पकड़ा गया. दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर टीम द्वारा मालिक के ऊपर पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया. मालिक को दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ विधि कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.

अभियान के दौरान लोगों से जुर्माने भी वसूले गए.

अभियान के दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने सिगरा चौराहे के पास एक मैजिक प्रतिबंधित पानी के पाउच पकड़ कर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस दौरान चलाए गए अभियान में प्रवर्तन दल की टीम ने कुल 41900 का जुर्माना वसूला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details