उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसिड अटैक पीड़िताओं ने वाराणसी में खोला रेस्टोरेंट, नाम है 'ऑरेंज कैफे' - अनु सोनकर एसिड अटैक पीड़िता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश का पहला ऐसा रेस्‍तरां खुला है, जिसकी मालकिन एसिड अटैक पीड़िताएं हैं. इसे 'ऑरेंज कैफे एंड रेस्टोरेंट' नाम दिया गया है.

etv bharat
कभी एसिड अटैक की हुई कि शिकार मगर आज खोली हैं अपना रेस्टोरेंट

By

Published : Feb 15, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 3:51 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश का पहला ऐसा रेस्‍तरां खुला है, जिसकी मालकिन एसिड अटैक की पीड़िताएं हैं और इसका नाम 'ऑरेंज कैफे एंड रेस्टोरेंट रखा गया है. इस कैफे को खोलकर वह अपनी जिंदगी को नया आयाम देने की कोशिश कर रही हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने एसिड अटैक पीड़िताओं से खास बातचीत की.

एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं ने खोला रेस्टोरेंट.
एसिड अटैक पीड़ित लड़कियों का मानना है कि जिनके साथ भी इस तरह की घटना हुई है, वह लड़कियां अपने आप को कमजोर न समझें और न ही वह आत्महत्या करने की मुहाने पर जाकर खड़ी हों. इन लड़कियों का मानना यह है कि जिंदगी फिर एक बार शुरुआत की जा सकती है और नए आयाम तक ले जायी जा सकती है. इसका सीधा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखा जा सकता है. आज एसिड अटैक की पीड़ित लड़कियों ने अपने रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया, जिसका ऑरेंज कैफे एंड रेस्टोरेंट रखा है.

इसे भी पढ़ें: वाराणसी को 1200 करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, देखें क्या-क्या होगा खास

दिल्ली से आई दीपाली का मानना है कि जिस तरीके से इन लड़कियों को न जाने कितनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी है, इसके बावजूद आज इस समाज में खड़े होने लायक बन रही हैं. ऐसे में जरूर समाज को आगे आकर इन लड़कियों की मदद करनी चाहिए. हालांकि एसिड अटैक के बाद यह लड़कियां पूरी तरीके से टूट चुकी थी, मगर कुछ लोगों की मदद के बाद इन्होंने अपना रेस्टोरेंट खोला है, जो बेहद ही खास रेस्टोरेंट है. वहीं यह देश में तीसरा ऐसा रेस्टोरेंट बनेगा, जो एसिड अटैक पीड़ितों द्वारा खोला गया है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details