वाराणसीः जैतपुरा थाने की पुलिस ने पुलिस कमिश्नर जिले के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने एक आरोपी की गिरफ्तार किया है, जिसने सीआरपीएफ की वर्दी पहनी हुई थी. आरोप है कि अभियुक्त नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी कर भाग गया था.
मामला जैतपुरा थाने का है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जिले में अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है. ऐसे में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन को फोन पर जानकारी मिली कि, सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी कैंट स्टेशन पर है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से सीआरपीएफ की वर्दी में लोगों को धौस देने वाले अभियुक्त सुमित कुमार सिंह निवासी गोपालगंज, बिहार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्तमान में किराए के मकान पर सुसवाही क्षेत्र थाना लंका क्षेत्र में रहता है. जिसको वाराणसी के सिटी स्टेशन के मेन रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त सुमित कुमार के कब्जे से सीआरपीएफ की वर्दी और अपाचे मोटरसाइकिल गलत नंबर प्लेट के साथ बरामद हुई है.