वाराणसीःजिले में 28 अगस्त को चौकाघाट क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस को 25 हजार के इनामी अभियुक्त को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस मुख्य साजिशकर्ता सहित छह अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. कुछ सरेंडर भी कर चुके हैं.
वाराणसीः दोहरे हत्याकांड के 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - वाराणसी दोहरा हत्याकांड
यूपी के वाराणसी जिले में 28 अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इससे पूर्व पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य साजिशकर्ता सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त रवि प्रताप सिंह को पुलिस ने उसके अशोक विहार कालोनी फेज-1 में स्थित मकान से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक 32 बोर की पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
थाना प्रभारी जैतपुरा व क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हत्याकांड में शामिल और 25 हजार का इनामी बदमाश रवि प्रताप सिंह आजमगढ़ अपने वर्तमान निवास स्थान पर मौजूद है. मुखबिर की सूचना पर जैतपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अभियुक्त के मकान की घेराबंदी कर ली. जैसे ही अभियुक्त को इस बात की भनक लगी वो अंदर की सीढ़ी के रास्ते से छत पर कूद गया और भागने लगा. जिस पर पुलिस बल ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया गया.