उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बीएचयू कुलपति राकेश भटनागर ने की.

बीएचयू कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न
बीएचयू कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न

By

Published : Nov 5, 2020, 2:21 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विद्वत परिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने किया. विद्वत परिषद के कई सदस्यों ने ऑनलाइन भी बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान बैठक की कार्यसूची में शामिल विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में कुछ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के अनुमोदन के प्रस्ताव व विभिन्न संकाय एवं विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श हुआ.

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परिषद स्थित सुसंता भवन में बैठक को संपन्न किया गया. विद्वत परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय में शिक्षण व शोध को और गुणवत्तापरक बनाने एवं पठन-पाठन गतिविधियों से संबंधित विषयों पर भी सदस्यों ने अपने विचार रखे. बैठक की जानकारी बीएचयू के जनसंपर्क कार्यालय ने मेल के माध्यम से दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details