वाराणसी : लोकसभा 2019 का आगाज होते ही विभिन्न संगठनों ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी अपने कार्यक्रमों का आगाज कर दिया है. कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी परिषद पूरे महानगर में लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करेगा.
डोर टू डोर जाकर मतदान के लिए जागरुक करेगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
वाराणसी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉस्टल और टीचर्स कॉलोनी में संपर्क अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा.
वाराणसी लोकसभा में 5 विधानसभा के संयोजक, सहसंयोजक तय होंगे और 500 कार्यकर्ताओं को चुनाव दायित्व को लेकर बूथ समिति तक की योजना बनाई गई है. सभी कार्यकर्ताओं का लोकसभा प्रशिक्षण वर्ग 4 अप्रैल से14 अप्रैल तक रहेगा. इसके तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉस्टल और टीचर्स कॉलोनी में संपर्क अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री विजय प्रताप ने बताया कि हम लोग एक कैंपेनिंग कर रहे हैं. मतदाताओं को अच्छी सरकार चुनने एवं 5 वर्षों की उपलब्धियां बताने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मोहल्ला संपर्क की योजना बना रही है. हम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे. उसके साथ ही हम नोटा का विरोध करते हैं, हमें मत का प्रयोग करना चाहिए.