उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फीस बढ़ोतरी को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने जल्द ही बढ़ी हुई फीस वापस करने की मांग की.

फीस बढ़ोतरी को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन
फीस बढ़ोतरी को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Jan 3, 2022, 3:46 PM IST

वाराणसी: प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एबीवीपी ( ABVP - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कृषि विज्ञान संस्थान में नए छात्रों के प्रवेश शुल्क में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है. इसे लेकर छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय फीस बढ़ोतरी को वापस करे, नहीं तो छात्र एक बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

छात्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों के लिए काउंसलिंग के जरिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान कृषि विज्ञान संस्थान के नए एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से बीएससी एग्रीकल्चर और एमएससी एग्रीकल्चर की फीस पांच हजार रुपये बढ़ा दी गई है. बीएससी एग्रीकल्चर की एक साल की फीस तीन हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर आठ हजार रुपये कर दी गई है. इसके बाथ ही एमएससी एग्रीकल्चर की 10 हजार रुपये थी, इसे 15 हजार रुपये कर दी गई है. इसके चलते पूरे विश्वविद्यालय में करीब 500 से अधिक छात्रों को बढ़ी हुई फीस देनी पड़ेगी, जिसका सभी छात्र-छात्राएं विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-बीएचयू के छात्रों ने मुख्य द्वार बंद कर किया प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला


प्रदर्शनकारी छात्र अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फीस बढ़ोतरी की सूचना मिलते ही उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति और संस्थान के निदेशक को पत्र लिखा. लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. कहा जल्द से जल्द फीस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लिया जाए. विश्वविद्यालय की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसमें रेगुलर फीस के बारे में ही जिक्र था. लेकिन अब विश्वविद्यालय का कहना है कि इंस्टिट्यूट डेवलपमेंट के नाम पर एक्स्ट्रा फीस छात्रों से लिया जा रहा है. बताया कि जब छात्र काउंसलिंग के लिए आ रहे तो उनको एक लिंक दिया जा रहा है, जिसमें यह पैसा इंक्लूड है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details