वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जहां पिछले 24 घंटे से जंतु विज्ञान के प्रोफेसर एसके चौबे की बर्खास्तगी की मांग के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्राएं गेट पर धरने पर बैठी हैं तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू कैंपस में बीएचयू प्रशासन और कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला फूंका.
वाराणसी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका कुलपति का पुतला - एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुए छेड़खानी प्रकरण के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का फूंका पुतला-
जहां एक तरफ धरने पर बैठी छात्राएं कुलपति से मिलकर वार्ता कर रही हैं तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन सहित कुलपति का पुतला फूंक कर एक बार फिर माहौल को गर्म कर दिया. यह भी कहा जा सकता है कि विद्यार्थी परिषद भी अब इस आंदोलन में कूद पड़ा है. कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द ही निर्णय लेने के लिए विद्यार्थियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-मेरठः तेल के खेल पर चला प्रशासन का चाबुक, प्रसिद्ध कारोबारी की फर्म पर हुई छापेमारी
जिस तरह बीएचयू प्रशासन और कुलपति छेड़खानी के दोषी पाए हुए प्रोफेसर को जांच कमेटी द्वारा दोषी पाए जाने के बाद भी बर्खास्त नहीं किया जा रहा है. हम सब इसका विरोध करते हैं इसलिए आज हम लोगों ने कुलपति सहित बीएचयू प्रशासन का प्रतीकात्मक पुतला फूंका.
-अभय प्रताप सिंह,संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बीएचयू