वाराणसी:सोशल मीडिया पर दो युवकों ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर विवादित टिप्पणी की है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने आक्रोश दिखाया है. जनपद के शिवपुर थाना अंतर्गत आईटी एक्ट के तहत दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
वाराणसी: दो युवकों ने मुलायम सिंह पर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज - सोशल मीडिया पर दो युवकों ने मुलायम सिंह पर किया अभद्र टिप्पणी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो युवकों ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर विवादित टिप्पणी की है. इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने आक्रोश व्यक्त किया है. आईटी एक्ट के तहत दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सपा कार्यकर्ता ने जताया आक्रोश
सोशल मीडिया पर दो युवकों ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर विवादित टिप्पणी की है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसपी क्राइम से मिलकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से अवगत कराया. वहीं विवादित टिप्पणी करने वाले युवक शुभम सिंह और अविनाश सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.