उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एबीआरसी

यूपी के आगरा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को एबीएसए कार्यालय में तैनात एबीआरसी को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एबीआरसी.

By

Published : Oct 25, 2019, 3:52 PM IST

आगरा: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को बरौली अहीर एबीएसए कार्यालय में तैनात एबीआरसी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. एक शिक्षक ने एबीआरसी के रिश्वत लेने की शिकायत विजिलेंस टीम से की थी. इस पर विजिलेंस टीम ने इसका सत्यापन किया और गुरुवार पीड़ित शिक्षक से रिश्वत लेते हुए एबीआरसी को रंगे हाथ दबोच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की. विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एबीआरसी.
क्या है पूरा मामला
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की आगरा इकाई के निरीक्षक महेश चंद्र गौतम ने बताया कि बरौली अहीर ब्लॉक के नौफरी प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक देवेन्द्र कुमार कुशवाह ने शिकायत की थी कि वह 29 जुलाई से 8 सितम्बर 2019 तक अनुपस्थित था.

इस अवधि का चिकित्सकीय अवकाश स्वीकृत कराने के एवज में बरौली अहीर ब्लॉक के एबीआरसी हरिओम दुबे ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. इस पर टीम ने सत्यापन किया और फिर गुरुवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. उसके खिलाफ कार्रवाई करके ताजगंज थाना में हरिओम दुबे के नाम एफआईआर दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें:-आगरा: UPSIDC की 80 फीसदी शिकायत पर भड़के औद्योगिक विकास मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details