वाराणसी: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं वाराणसी जिले में भी सरकार के विरोध में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पूर्व ही विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया.
तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी जिले में आगमन है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महंगाई और बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आप कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर वहां से हटाया. इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि आज देश में आलू, प्याज समेत रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसे लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. आम आदमी पार्टी का यह मानना है कि इन हालातों के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.