उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मारो और मुआवजा दो' की सरकार चला रही है बीजेपी : सभाजीत सिंह - aap party state president sabhajit singh

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने वाराणसी का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

'मारो और मुआवजा दो' की सरकार चला रही है बीजेपी
'मारो और मुआवजा दो' की सरकार चला रही है बीजेपी

By

Published : Oct 13, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:38 PM IST

वाराणसी :आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी समर को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी आगामी चुनाव को लेकर पूरे दम-खम के साथ तैयारियां कर रही है. यूपी में संगठन को मजबूत करने के लिए आप तिरंगा शोभा यात्रा निकाल रही है.

आगरा, लखनऊ, नोएडा, अयोध्या के बाद अब आम आदमी पार्टी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी शोभायात्रा निकालेगी. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया, कि पार्टी 21 अक्टूबर को वाराणसी में तिरंगा शोभा यात्रा निकालेगी. उन्होंने बताया, कि यह शोभा यात्रा राज्य सभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में निकालेगी जाएगी.

'मारो और मुआवजा दो' की सरकार चला रही है बीजेपी

बता दें, कि आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी दौरे के समय सभाजीत सिंह ने कहा, कि वह दिल्ली की तर्ज पर यूपी में 300 यूनिट तक फ्री बिजली व किसानों को सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष किया.

उन्होंने कहा, कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में मारो और मुआवजा दो की सरकार चला रही है. आम आदमी पार्टी लखीमपुर हिंसा के पहले ही दिन से ही गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. आप नेता सभाजीत सिंह का कहना है, कि मंत्री पद पर रहते हुए लखीमपुर हिंसा की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है.

उन्होंने कहा, कि आम आदमी पार्टी तिंरगा यात्रा निकालकर जनता राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी. सपा नेता साभाजीत सिंह ने कहा, कि अरविंद केजरीवाल ने यूपी की जनता से वादा किया है, कि यूपी में अगर आप की सरकार बनेगी तो बिजली पिछला बकाया बिल माफ होगा. इसके अलावा 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. उन्होंने बताया, कि आप की घोषणा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के गारंटी कार्ड बनाकर भर रहे हैं. इसी सिलसिले में वह वाराणसी में समीक्षा की बैठक करने आए हैं.

इसे पढ़ें- सावरकर के पोते रंजीत बोले- मुझे नहीं लगता कि गांधी राष्ट्रपिता हैं

Last Updated : Oct 13, 2021, 10:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details