वाराणसी :आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी समर को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी आगामी चुनाव को लेकर पूरे दम-खम के साथ तैयारियां कर रही है. यूपी में संगठन को मजबूत करने के लिए आप तिरंगा शोभा यात्रा निकाल रही है.
आगरा, लखनऊ, नोएडा, अयोध्या के बाद अब आम आदमी पार्टी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी शोभायात्रा निकालेगी. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया, कि पार्टी 21 अक्टूबर को वाराणसी में तिरंगा शोभा यात्रा निकालेगी. उन्होंने बताया, कि यह शोभा यात्रा राज्य सभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में निकालेगी जाएगी.
बता दें, कि आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी दौरे के समय सभाजीत सिंह ने कहा, कि वह दिल्ली की तर्ज पर यूपी में 300 यूनिट तक फ्री बिजली व किसानों को सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष किया.