वाराणसीःअयोध्या में बने सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) के मंदिर को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इसे लेकर वाराणसी में आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के नेता ने कटाक्ष किया हैं. आप नेता कृष्णकांत तिवारी(Leader Krishnakant Tiwari) ने कहा कि अयोध्या में बनना था श्री राम का मंदिर, लेकिन बनवा दिया गया योगी का मंदिर, यह सनातन धर्म का मजाक है.
बता दें कि अयोध्या में भरतकुंड के पास मौर्या का पुरवा गांव में सीएम योगी के समर्थक के द्वारा उनका मंदिर(CM Yogi Temple) बनाया गया है. यह मंदिर लगभग 8 लाख 56 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसमें सीएम योगी को राम के अवतार में दिखाया गया है. उनके हाथ में धनुष और तीर भी थमाया गया है. इस मंदिर में हर सुबह-शाम बकायदा पूजा होती है. सीएम योगी के मंदिर को लेकर के सियासत गर्म होती जा रही है.
बनना था भगवान राम का मंदिर, बन गया योगी का मंदिर
आम आदमी पार्टी के नेता कृष्णकांत तिवारी ने मंगलवार को अपनी एक वीडियो जारी करके कहा कि राम रहीम और आसाराम के बाद सनातन धर्म में तीसरे बाबा का अवतार हुआ है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्मियों को शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए. जहां भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार होना था, वहां पर योगी का मंदिर तैयार कर दिया गया है. यहां भगवान राम की आरती नहीं, बल्कि बुलडोजर बाबा की आरती की जा रही है.