उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी मंदिर पर सियासत गर्म, AAP ने कहा-राम रहीम और आशाराम के बाद तीसरे बाबा का हुआ अवतार - सीएम योगी के मंदिर पर राजनीति

वाराणसी में आम आदमी पार्टी के नेता कृष्णकांत तिवारी(Leader Krishnakant Tiwari) ने अयोध्या में बने सीएम योगी के मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता ने इसे सनातन धर्म का मजाक बताया है.

etv bharat
आप नेता कृष्णकांत तिवारी

By

Published : Sep 20, 2022, 5:21 PM IST

वाराणसीःअयोध्या में बने सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) के मंदिर को लेकर सियासत शुरू हो गई है. इसे लेकर वाराणसी में आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के नेता ने कटाक्ष किया हैं. आप नेता कृष्णकांत तिवारी(Leader Krishnakant Tiwari) ने कहा कि अयोध्या में बनना था श्री राम का मंदिर, लेकिन बनवा दिया गया योगी का मंदिर, यह सनातन धर्म का मजाक है.

बता दें कि अयोध्या में भरतकुंड के पास मौर्या का पुरवा गांव में सीएम योगी के समर्थक के द्वारा उनका मंदिर(CM Yogi Temple) बनाया गया है. यह मंदिर लगभग 8 लाख 56 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसमें सीएम योगी को राम के अवतार में दिखाया गया है. उनके हाथ में धनुष और तीर भी थमाया गया है. इस मंदिर में हर सुबह-शाम बकायदा पूजा होती है. सीएम योगी के मंदिर को लेकर के सियासत गर्म होती जा रही है.

बनना था भगवान राम का मंदिर, बन गया योगी का मंदिर
आम आदमी पार्टी के नेता कृष्णकांत तिवारी ने मंगलवार को अपनी एक वीडियो जारी करके कहा कि राम रहीम और आसाराम के बाद सनातन धर्म में तीसरे बाबा का अवतार हुआ है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्मियों को शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए. जहां भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार होना था, वहां पर योगी का मंदिर तैयार कर दिया गया है. यहां भगवान राम की आरती नहीं, बल्कि बुलडोजर बाबा की आरती की जा रही है.

आप नेता कृष्णकांत तिवारी

पढ़ेंः हंगामे के बाद यूपी विधानसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

सनातन धर्म के भावनाओं के साथ हो रहा खिलवाड़
कृष्णकांत तिवारी(Leader Krishnakant Tiwari) ने कहा कि यह मंदिर सनातन धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ही नहीं, बल्कि सनातन धर्म का मजाक भी है. सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को इस पर विचार करना चाहिए कि क्या किसी देवी देवता के रूप में किसी मनुष्य का मंदिर बनना ठीक है. क्योंकि व्यक्ति कभी देवी-देवता नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तीर धनुष लिए हुए योगी आदित्यनाथ को मंदिर में स्थापित किया गया है, मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि वह अपने बॉडीगार्ड से भी कहें कि तीर-धनुष लेकर चलें.

बता दें कि सीएम योगी के मंदिर बनने के बाद सियासत शुरू हो चुकी है. इस सियासत में जहां आम आदमी पार्टी के द्वारा सनातन धर्म का मजाक बनाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए तंज किया है. उन्होंने कहा है कि यह तो उनसे भी दो कदम आगे निकले, अब सवाल यह है कि पहले कौन?

पढ़ेंः अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा c

ABOUT THE AUTHOR

...view details