उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में एग्जिट पोल को लेकर हुई 'आम पर चर्चा' - वाराणसी न्यूज

मतदान पूरा होने और एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद काशीवासियों ने मंगलवार को आम पर चर्चा की. यहां कई विद्वानों और कवियों ने आने वाली सरकार को लेकर अपनी-अपनी बात रखी. साक्षर इंडिया फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

लोगों ने नई सरकार को लेकर रखी अपनी बात.

By

Published : May 22, 2019, 1:17 PM IST

वाराणसी : लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है. एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं. इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एग्जिट पोल को देखते हुए लोगों ने आम पर चर्चा की. आम खाते हुए लोगों ने एग्जिट पोल के खट्टे-मीठे नतीजों को एक-दूसरे से साझा किया.

लोगों ने नई सरकार को लेकर रखी अपनी बात.

क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया

  • सामाजिक संस्था साक्षर इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी रहे.
  • इसमें समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया.
  • प्रोफेसर डॉ. ज्योतिष ने आने वाली सरकार पर अपना पक्ष रखा.
  • वहीं कवियों ने भी अपनी कविता के माध्यम से अपनी बात रखी.

एग्जिट पोल यह बता रहा है कि वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसे में बनारस की जनता में बहुत उल्लास है. यहां आपने कवियों और विद्वानों को सुना. यह चर्चा खास है और हम अपना निर्णय ले रहे हैं कि आने वाली सरकार किस तरह की होगी और क्या नया कार्य करेगी.

-प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी, काशी विद्वत परिषद के महामंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details