वाराणसी : लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है. एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं. इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एग्जिट पोल को देखते हुए लोगों ने आम पर चर्चा की. आम खाते हुए लोगों ने एग्जिट पोल के खट्टे-मीठे नतीजों को एक-दूसरे से साझा किया.
क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया
- सामाजिक संस्था साक्षर इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी रहे.
- इसमें समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया.
- प्रोफेसर डॉ. ज्योतिष ने आने वाली सरकार पर अपना पक्ष रखा.
- वहीं कवियों ने भी अपनी कविता के माध्यम से अपनी बात रखी.