उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर 'आप' का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - महिला अपराधों में बढ़ोतरी

वाराणसी जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने में पूर्ण रूप से असफल रहे हैं. प्रदेश में महिला अपराधों के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.

वाराणसी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
वाराणसी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Nov 24, 2020, 5:14 PM IST

वाराणसी: प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हो रहीं वारदातें और बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि प्रदेश के अंदर मौजूदा समय में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. प्रदेश में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, छेड़खानी और हत्या की खबरें नियमित रूप से सामने आ रही हैं.

कैलाश पटेल ने कहा कि प्रदेश के अंदर पुलिस अपना इकबाल खो चुकी है और अपराधी अपराध करने में तनिक भी भय महमूस नहीं कर रहे हैं. सीएम योगी की पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाए जहां एक तरफ दोषियों को बचाती नजर आती है तो वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के परिवार को ही प्रताड़ित करती है. परिणाम स्वरूप सूबे में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है.

कैलाश पटेल ने कहा कि छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी घटनाओं के बाद पुलिस के रवैये से तंग आकर प्रदेश के अंदर तमाम बच्चियों ने आत्महत्या तक कर ली है. पडरौना, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, बांदा और झांसी समेत दर्जनों जिलों में बच्चियों ने आत्महत्या की, लेकिन सीएम योगी की पुलिस अपनी कार्यशैली सुधारने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला अपराधों से निपटने के लिए 'मिशन शक्ति' के गठन की घोषणा की, लेकिन प्रदेश के हालात सुधारने में सूबे के मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से असफल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details