उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों को वितरित किया गया राशन - temple closed due to lockdown

यूपी के वाराणसी में लॉकडाउन से उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए पुरोहितों के हितों के लिए आगमन सामाजिक संस्था ने हाथ बढ़ाया है. संस्था के सचिव डॉक्टर संतोष ओझा ने 21 पुरोहितों को राशन वितरित किया है.

varanasi news
सामाजिक संस्था ने पुरोहितों को वितरित किया राशन.

By

Published : Jun 1, 2020, 5:08 PM IST

वाराणसी: कोरोना के कहर और लॉकडाउन से हर व्यक्ति परेशान है. ऐसे में पर्यटकों की आवाजाही बन्द होने से काशी गंगा घाट पर पूजन-अर्चन कराने वाले पुरोहित भी प्रभावित हुए हैं. इस कारण अब इन पुरोहितों के आगे परेशानियों का अंबार खड़ा हो गया है. वहीं पुरोहितों की समस्या को देखते हुए आगमन सामाजिक संस्था ने हाथ बढ़ाया है.

दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों को बांटा गया राशन

दशाश्वमेध घाट पर बांटा गया राशन

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर रविवार को आगमन सामाजिक संस्था ने 21 पुरोहितों को सप्ताह भर का राशन दिया है. इस राशन किट में रोजमर्रा के सामान, जैसे आटा, चावल, दाल, तेल, रिफाइन ऑयल और मसाला शामिल रहा.

आगमन सामाजिक संस्था के सचिव डॉक्टर संतोष ओझा ने बताया कि काशी धर्म और अध्यात्म की नगरी है. यहां पर इन पुरोहितों का उपार्जन घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से चलता है. ऐसे में पिछले दो महीने से इनकी स्थिति काफी खराब हुई है. इसके लिए हमने दो हफ्ते का राशन वितरित कर खुद को कृतार्थ किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details