उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डाकघर: स्कूली बच्चों का आसानी से होगा आधार पंजीकरण, डीबीटी के लिए भी तुरंत खुलेंगे खाते

By

Published : May 13, 2022, 6:47 PM IST

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत वाराणसी के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार पंजीकरण को लेकर डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है. साथ ही बच्चे और उनके अभिभावकों के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाते भी खोले जाएंगे.

etv bharat
वाराणसी के परिषदीय विद्यालयों

वाराणसी :जनपद के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार पंजीकरण को लेकर डाक विभाग ने पहल की है. जी हां, अब इन बच्चों का डाकघरों में आसानी से आधार पंजीकरण हो सकेगा. इसके अलावा इन बच्चों और उनके अभिभावकों के डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाते भी खोले जाएंगे ताकि डीबीटी के तहत मिलने वाली शासकीय योजनाओं का लाभ भी इन्हें तुरंत मिल सके.

दरअसल, शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव से मुलाकात कर इस संबंध में पत्रक दिया. वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर पीसी तिवारी ने बताया कि समय-समय पर डाक विभाग द्वारा आधार नामांकन और अपडेशन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

इसी के चलते अब परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए भी चिह्नित डाकघरों में शीघ्र विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें इसके लिए परेशान न होना पड़े. डाकघरों में आधार नामांकन पूर्णतया निःशुल्क है. इसके अलावा ऑनस्पॉट बच्चों और उनके अभिभावकों के आईपीपीबी खाते और सुकन्या समृद्धि योजना खाते भी खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- वाराणसी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में वाराणसी अव्वल, जनपद की 80 हज़ार से ज्यादा महिलाएं हुईं लाभान्वित

वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत वाराणसी जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 78,000 बच्चों का नामांकन किया गया है. इससे पता चलता है कि एक बड़ी संख्या में बच्चों का आधार पंजीकरण नहीं हुआ है. डाकघरों में इन बच्चों के आधार पंजीकरण और उनके अभिभावकों के खाते खोलने के विशेष व्यवस्था की गई है जिससे काफी सहूलियत मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details